Cmf phone 2 pro : चॉइस के अनुशार बैक बॉडी को चेंज करने वाला फ़ोन

cmf phone 2 pro

CMF phone 2 pro का अद्भुत डिज़ाइन :- 

CMF Phone 2 pro अपने आप में एक अद्भुत फोन है, इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन इस तरीके से किया है की इसमें अपनी मनपसंद फ़ोन की बॉडी और कुछ पार्ट्स को चेंज कर सकते हैा इस स्मार्टफोन में आपको बैक साइड में तीन कैमरा और एक फ़्लैशलाइट दिया गया है, 

जो काफी फ्रेश, क्लीन और HD फोटो और वीडियो शूट करते हैा  इस  फोन की बैंकसाइड को इस तरीके से डिज़ाइन किया है, की आप इसे चाहे तो modification कर सकते है, जैसे एक इसके कैमरा के लेंस को अलग कर दूसरे लेंस को Attach  करना, Backside के कैबिनेट को चेंज कर दूसरा लगाना, और इस स्मार्टफोन का weight मात्र 185g हैा 

cmf phone 2 pro

डिस्प्ले और इसके बेजोड़ फीचर :- 

CMF phone 2 Pro इस स्मार्टफोन में आपको 6.77 inch का Amoled Displays बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया  है,  इसफोन में आपको 2392 और 1080 Pixel का  Revolution है, जिससे आपका फोटो एकदम क्लीन और फ्रेश दिखेगा क्योकि आप भी जानते होंगे की images जितनी  फोन की जितनी जयादा pixel होती है उतनी ही अच्छी इमेज शूट होगा, इस स्मार्टफोन में आपको120 Hz Refresh Rate का डिस्प्ले  दिया जाता है, 

जिससे आपकी स्मार्टफोन का blur  screen output  और कोई  lagging नहीं देखने को मिलेगा आपको इस स्मार्टफोन में HD game support का  भी ऑप्शन देखने को मिल जाता हैा जिसकी मदद से आप अपनी gaming परफॉरमेंस  को भी जयादा इम्प्रूव कर सकते हैा और Hd gaming support की मदद से आप क्लियर स्क्रीन आउटपुट मिल जाता है, जो gamer के लिए और अच्छी बात हैा 
 
cmf phone 2 pro

कैमरा और इसका परफॉरमेंस :-

CMF  phone 2 pro में आपको Primary Camera में तीन कैमरा दिया जाता है, इसमें पहला कैमरा 50MP, 50MP और तीसरा कैमरा 8 MP का होता हैा  जो आपके सुन्दर यादभरी यादो  को कैद कर स्टोर कर लेता है, इसमें आपको autofocus जैसे feature दिए गए है जिसकी मदद से आप  अच्छी अच्छी फोटो को क्लिक कर कैप्चर कर सकते हैा  इसमें आपको optical zoom जैसे फीचर मिल जाते है,

 जिसकी मदद लेकार आप जगह से ही फोटो क्लिक कर सकते हैा इस स्मार्टफोन में   आपको Ultra HDR   का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप दिन ही या रात कभी भी HD  वीडियो को शूट कर याद की तौर पर रख सकते हैा इस स्मार्टफोन में secondary camera की जगह पर 16 MP का कैमरा दिया गया है जिससे आप क्लियर एंड फ्रेश फोटो और वीडियो को शूट सकते हैा इसमें आपको HDR का फीचर मिलता है जिसकी मदद से फोटो या वीडियो की क्वालिटी को और भी जायदा इम्प्रूव किया जा सकता हैा 

cmf phone 2 pro

स्टोरेज और प्रोक्सेस्सोर जबरदस्त परफॉरमेंस  :-

CMF phone 2 pro में आपको 8 Gb Ram और  128 Gb का स्टोरेज मिल जाता है, जो एक 5g स्मार्टफोन को चलने की लिए बहुत है इस स्मार्टफोन में आपको अलग – अलग price range के हिसाब से आपको स्टोरेज की जयादा कैपेसिटी मिल जाती है, इस स्मार्टफोन में आपको operating system की जगह पर Android का लेटेस्ट वर्शन Android 15  को दिया गया है, जो को काफी अच्छा परफोर्मे  करता है किसी भी मोबाइल में , इस स्मार्टफोन में जो proccessor डाला गया है जो Mediatech का Dimensity 7300 Pro 5g दिया गया है, 

जिसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन में  मल्टीटास्किंग काम कर सकते है, और इसकी मदद से आपका गेमिंग परफॉरमेंस भी   इम्प्रूव हो जाता है, क्योकि इस प्रोक्सेस्सोर की मदद से जब आप गेमिंग बहुत ही फ्रेश और क्लीन से रन होता है , न  कोई लग्गिंग होती हैा  इस स्मार्टफोन में आपको proccessor core type  ( Octa core  ) दिया गया है, और इस प्रोक्सेस्सोर  के Primary  clock speed  2.25 GHz है , और इसके secondary clock का स्पीड 2 GHz हैा 
CMF PHONE 2 PRO

बैटरी और  इसकी कैपेसिटी :- 

CMF phone 2 pro में आपको की 5000 maH का Lithum Battrery दिया गया हैा इसमें आपको 33 Watt का बैटरी चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है, जो  आपकी फ़ोन को सिर्फ 30 min  के अंदर  फुल चार्ज कर देता हैा इस स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज करने पर आपको इसमें 22 hours  का प्लेबैक मिल जाता है, जिसमे आप अपने मोबाइल में कोई भी एक्टिविटी कर सकते है, और एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैा 

CMF PHONE 2 PRO

Disclaimer :- 

यह जानकारी अलग- अलग जगहों से एकत्रित की गयी है कृपया मोबाइल खरीदने से पहले  प्राइस का जाँच मोबाइल स्टोर पर जाकर पुस्टि करले उसके के बाद मोबाइल ख़रीदे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *