CMF phone 2 pro का अद्भुत डिज़ाइन :-
CMF Phone 2 pro अपने आप में एक अद्भुत फोन है, इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन इस तरीके से किया है की इसमें अपनी मनपसंद फ़ोन की बॉडी और कुछ पार्ट्स को चेंज कर सकते हैा इस स्मार्टफोन में आपको बैक साइड में तीन कैमरा और एक फ़्लैशलाइट दिया गया है,
जो काफी फ्रेश, क्लीन और HD फोटो और वीडियो शूट करते हैा इस फोन की बैंकसाइड को इस तरीके से डिज़ाइन किया है, की आप इसे चाहे तो modification कर सकते है, जैसे एक इसके कैमरा के लेंस को अलग कर दूसरे लेंस को Attach करना, Backside के कैबिनेट को चेंज कर दूसरा लगाना, और इस स्मार्टफोन का weight मात्र 185g हैा

डिस्प्ले और इसके बेजोड़ फीचर :-

कैमरा और इसका परफॉरमेंस :-
CMF phone 2 pro में आपको Primary Camera में तीन कैमरा दिया जाता है, इसमें पहला कैमरा 50MP, 50MP और तीसरा कैमरा 8 MP का होता हैा जो आपके सुन्दर यादभरी यादो को कैद कर स्टोर कर लेता है, इसमें आपको autofocus जैसे feature दिए गए है जिसकी मदद से आप अच्छी अच्छी फोटो को क्लिक कर कैप्चर कर सकते हैा इसमें आपको optical zoom जैसे फीचर मिल जाते है,
जिसकी मदद लेकार आप जगह से ही फोटो क्लिक कर सकते हैा इस स्मार्टफोन में आपको Ultra HDR का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप दिन ही या रात कभी भी HD वीडियो को शूट कर याद की तौर पर रख सकते हैा इस स्मार्टफोन में secondary camera की जगह पर 16 MP का कैमरा दिया गया है जिससे आप क्लियर एंड फ्रेश फोटो और वीडियो को शूट सकते हैा इसमें आपको HDR का फीचर मिलता है जिसकी मदद से फोटो या वीडियो की क्वालिटी को और भी जायदा इम्प्रूव किया जा सकता हैा

स्टोरेज और प्रोक्सेस्सोर जबरदस्त परफॉरमेंस :-

बैटरी और इसकी कैपेसिटी :-
CMF phone 2 pro में आपको की 5000 maH का Lithum Battrery दिया गया हैा इसमें आपको 33 Watt का बैटरी चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है, जो आपकी फ़ोन को सिर्फ 30 min के अंदर फुल चार्ज कर देता हैा इस स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज करने पर आपको इसमें 22 hours का प्लेबैक मिल जाता है, जिसमे आप अपने मोबाइल में कोई भी एक्टिविटी कर सकते है, और एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैा

Disclaimer :-
यह जानकारी अलग- अलग जगहों से एकत्रित की गयी है कृपया मोबाइल खरीदने से पहले प्राइस का जाँच मोबाइल स्टोर पर जाकर पुस्टि करले उसके के बाद मोबाइल ख़रीदे।