डिज़ाइन और लुक्स :-
Honda CB750 Hornet का डिज़ाइन आपको Honda CB1000 Hornet से मिलता जुलता मिलेगा इस बाइक में भी लुक्स छोटा पर धासू और दमदार लगता है, इस बाइक में आपको front side की व्हीलो में आपको दोनों साइड डिस्क का ऑप्शन दिया गया है,जिससे यह बाइक को काम समय में भी कण्ट्रोल किया जा सकता है,
इस बाइक में आपको dual exhaut दिया गया है जो एक सैलेंसर से कनेक्ट मिलेगा इस बाइक में आपको पीछे की साइड वाली व्हील में भी डिस्क का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। यह बाइक 755cc इंजन और 90.5 bhp पावर के साथ आती है
यह बाइक, इस बाइक फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाये तो इसमें आपको 15 L का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो एक बार फुल करने पर लम्बे समय तक चलेगा, और यह बाइक मार्किट में 191 kg वजन से साथ आती है।

Honda CB750 Hornet के कुछ शानदार फीचर : –
Honda CB750 Hornet में आपको 5 inch का TFT Display Instrument Console मिल जाता है, जिसमे आपको बढ़ती टेक्नोलॉजी का ध्यान देते हुए इस इंस्ट्रूमेंट में आपको लेटेस्ट GPS कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल जाता है, जिससे अगर आपकी कही की लम्बी राइड करना चाहते हो
और आप चाहते है की आपका नेविगेशन आपके बाइक के स्क्रीन पर एक्टिव हो और उसे देख आप अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सके तो आप इस फीचर को honda CB750 Hornet में on कर इसका बेनिफिट ले सकते है, और इस बाइक में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का भी ऑप्शंन दिया गया है,
जिससे आप इस बाइक में मोबाइल को कनेक्ट कर उसकी SMS अलर्ट और कालिंग का अलर्टस आप डिस्प्ले के लेआउट पर देख सकते है।
इस बाइक में आपको राइडिंग करने के लिए आपको 4 मोड दिए गए है, जिसमे sports, standard, rain और user का ऑप्शन अवेलेबल है।

इंजन और उसके परफॉरमेंस :-

ब्रैकिंग सिस्टम और डायमेंशन : –
कीमत :-
Honda CB750 Hornet की कीमत की बात की जाये तो इस बाइक की Exshowroom कीमत स्टार्ट होती है 8,59,500 से उसके बाद आपको RTO के देने होंगे 76,000 फिर आपको इस बाइक के insurance के लिए देने पड़ेंगे 33,500 एक राउंड फिगर की बात की जाये तो इस बाइक की on road price 9,70,000 के आश पास में पड़ जाएगी दिल्ली जैसे शहरो के अंदर।
Disclaimer :-
इस ब्लॉग Honda CB750 Hornet के बारे में दी गयी जानकारी अलग-अलग जगहों से एकता की गयी है, कृपया बाइक खरीदने से पहले honda के showroom पर बाइक की कीमत और फीचर का पता करले फिर उसके बाद ही बाइक ख़रीदे।